कोरेल ड्रा में काम करने से पहले इसके workspace को समझना बहुत जरुरी है |
सबसे पहले हम जानते ह कोरेल ड्रा का इंटरफ़ेस
कोरेल ड्रा में काम करने से पहले इसके workspace को समझना बहुत जरुरी है |
आज हम बात करेंगे CorelDraw के इंटरफ़ेस और मोस्टली mostly use होने वाले टर्म्स के बारे में
सबसे पहले हम जानते ह कोरेल ड्रा के इंटरफ़ेस को
जब हम कोरेल ड्रा को open करते है तो एक drawing विंडो open होती है
कोरेल ड्रा इंटरफ़ेस के मोस्ट कॉम्पोनेन्ट जैसेकि:-टाईटल बार, मैन्यू बार, स्टैण्डर्ड टूलबार, प्रोपर्टी बार, टूलबॉक्स, ड्रॉइंग पेज, डॉकर, कलर प्लेट, डाक्यूमेंट नेविगेटर, स्क्रॉल बार, नेविगेटर और रूलर है |
First कॉम्पोनेन्ट है टाइटल बार
एप्लीकेशन विंडो में जो सबसे उप्पर जहा कोरेल का आइकॉन और फाइल का नाम दिख रहा ह उसे टाइटल बार कहते जो सभी एप्लीकेशन में होती ह . जो कोरेल का आइकॉन दिख रहा ह उसे कण्ट्रोल मेनू कहते ह जिसपर क्लिक करेंगे तो कुछ मेनू जैसे restore, move , size, minimize or maximize दिखाई देंगे |
Second component है मेनू बार
सभी एप्लीकेशन की तरह कोरेल ड्रा में भी टाइटल बार के नीचे मेनू बार होता ह जिसमे file, edit, view, layout, arrange, effect, bitmap, text, table, tools, window, help जैसे मेनू होते है जो पुल डाउन आप्शन के साथ मिलते है अगर आप ड्राइंग कर रहे है और कोई टूल आपको टूलबॉक्स में नही मिलता तो आपको वो सारे टूल मेनू बार में मिलेंगे | मेनू को open करने के लिए आप माउस या फिर शॉर्टकट की से भी open कर सकते है | shortcut से open करने के लिए आप alt key के साथ जो मेनू का first रेखांकित text है उसे press करने पर particular मेनू का पुल डाउन मेनू open हो जाता है इनमे कुछ मेनू के sub menu भी
Third component है स्टेण्डर्ड टूलबार
इसमें कुछ मेनू और कमांड के shortcut है जैसे न्यू , open, सेव,प्रिंट कट , कॉपी, पेस्ट इम्पोर्ट , एक्सपोर्ट आदि
fourth component है प्रॉपर्टी बार
इस बार में हम कोई ऑब्जेक्ट या टूल को सेलेक्ट करते है तो उससे रिलेटेड आप्शन इस प्रॉपर्टी बार में एक्टिव हो जाते है
जिन्हें हम एडिट कर सकते है | जैसे
Fifth component है टूलबॉक्स
लेफ्ट साइड में जो icons आप देख रहे है ये टूलबॉक्स है जैसे pick, shape, zoom, crop, freehand, rectangle, cirlcle, polygona, आदि जिनकी मदद से हम drawing or artwork बनाते है कुछ टूल के flyout भी होते है जो टूल्स के बूटों right साइड में जो एरो दिख रहा है उस पर क्लिक करने पर open होता है जिसमे टूल से रिलेटेड कुछ टूल्स होते है जिनके बारे में हम आने वाली क्लासेज में जानेगे
Sixth component है वर्क एरिया
जो blank rectangle area नजर आ रहा है इसे वर्क एरिया कहते है इसी एरिया में हम drawing क्रिएट करते है क्योंकि यही एरिया प्रिंटेबल है लकिन इसके बहार भी हम डिजाईन क्रिएट कर सकते है लकिन उसे प्रिंट नही कर सकते इस एरिया को drawing विंडो कहते है |
Next component है docker
ये एक dailog बॉक्स की तरह तो right साइड में खुलती है , कोई डिजाईन बनाने के लिए डोकर में आपको और ज्यादा आप्शन मिल जाते है स्क्रीन स्पेस को बचाने के लिए आप इसे बंद भी कर सकते है
रूलर बार
रूलर बार से आपको एक vertical और horizontal बॉर्डर मिलता है जिसका द्वारा डिजाईन में किसी ऑब्जेक्ट की size और पोजीशन को निर्धारित किया जाता है रूलर से हम नाप भी सकते है और guideline भी दे सकते है
कलर प्लेट
कोरेल की विंडो में right साइड की तरफ कलर प्लेट होती है जिसमे छोटे छोटे कलर बॉक्स होते है जिन पर क्लिक क्र दे हम ऑब्जेक्ट में कलर फिल करते है
Navigator
नेविगेटर निचले-दाएं कोने पर एक बटन है जो एक ड्राइंग के चारों ओर घूमने में आपकी सहायता करने के लिए एक छोटा डिस्प्ले खोलता है, आपका ड्राइंग बड़ा है और आप एक जगह से दूसरे जगह को नेविगेट कर के यहाँ से जा सकते है।
Very nice artcle
ReplyDelete