अगर आप क्रिएटिव है और क्रिएटिविटी की दुनिया में कुछ करना चाहते है तो आई थिंक ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग आपके लिए एक बेहतर आप्शन है , जरुरी नही की ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग किसी इंस्टिट्यूट से ही सिखा जाये
आप अपने कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से घर बैठे भी आप ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग सिख सकते है और इस फील्ड में आप एक ब्राइट करियर बना सकते है
तो आज हम जानेंगे ग्राफ़िक्स डिजाईन के बारे में
की ग्राफ़िक्स डिजाईन क्या ह
ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के लिए कोन कोनसी स्किल की जरुरत है
ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग में क्या करियर आप्शनस है
ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के लिए कोन कोनसे सॉफ्टवेर काम में लिए जाते ह
इन सभी सवालो के जवाब हम इस class में जानेंगे
तो चलिए शुरू करते है
What is graphics design (ग्राफ़िक्स डिजाईन क्या है)
साधारण सब्दो में कहे तो आपने विचारो और अनुभवो को विसुअल माध्यम से प्रस्तुत करना,
ग्राफ़िक्स डिजाईन एक तरह की आर्ट है जिसमे इमेजेज, टेक्स्ट, पैटर्न और कलर्स की मदद से किसी विशेष उद्देश्य के लिए एक इफेक्टिव मेसेज बनाया जाता है
ग्राफ़िक्स डिजाईन को कम्युनिकेशन लैंग्वेज भी खा जाता है क्योंकि इसकी मदद से लोगो को प्रोडक्ट की जानकारी दी जाती है और उनको विसुअल के द्वारा attract किया जाता है |
ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर बनने के लिए जरुरी स्किल्स
क्रिएटिव स्किल
टेक्निकल स्किल
कम्युनिकेशन स्किल
फोटोग्राफी
प्लानिंग
प्रॉब्लम सोल्विंग स्किल
एक्सपीरियंस स्किल
सॉफ्टवेर नॉलेज .. आदि
Jobs In Graphics Designing
यदि आप एक अछे ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर है तो आपको इन फ़ील्ड्स में अच्छी जॉब और अच्छा पैकेज मिल सकता है
लोगो डिज़ाइनर
मार्केटिंग डिज़ाइनर
विडियो एंड फिल्म डिज़ाइनर
क्रिएटिव आर्ट डिज़ाइनर
पैकेजिंग डिज़ाइनर
वेब डिज़ाइनर
मल्टीमीडिया डिज़ाइनर
advertiging डिज़ाइनर
Comments
Post a Comment