Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

CorelDRAW X7 Pick Tool / Freehand Pick CorelDRAW X7 Tutorial for Beginners to Advance in Hindi

  कोरेल ड्रा में हमे   कोई भी डिजाईन या कोई आर्टवर्क बनाना हो तो हमे टूल्स की जरुरत पड़ती है | कोरेल ड्रा में 19 अलग अलग प्रकार के टूल्स available है जिनके बारे में हम step by step जानेंगे   तो चलिए सुरु करते है | सबसे पहले हम शुरुआत करते ह   pick टूल से , की   pick टूल क्या   ह और इसका क्या use है | Pick tool जैसे की नाम से ही पता चलता ह   pick मलतब उठाना | pick टूल   कोरेल में किसी ऑब्जेक्ट को उठाने या सलेक्ट करने के काम आता है | pick टूल के 2 और सुब टूल है  पहला है freehand टूल और दूसरा है free transform टूल  तो किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट या मूव करने के लिए pick टूल use करते है यहा   हमने एक rectangle लिया है   rectangle को यदि हम ctrl के साथ ड्रा करते है तो ये perfectly same proportion में छोटा या बड़ा होगा और यदि ctrl + Shift के साथ करते है   तो center पॉइंट से स्केल होगा | pick टूल से हम किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट कर के मूव कर सकते है और ऑब्जेक्ट को स्केल कर सकते है   इस तरह से pick टूल से आप किसी भी ऑब...