कोरेल ड्रा में हमे कोई भी डिजाईन या कोई आर्टवर्क बनाना हो तो हमे
टूल्स की जरुरत पड़ती है |
कोरेल ड्रा में 19 अलग अलग प्रकार के टूल्स
available है जिनके बारे में हम step by step जानेंगे तो चलिए सुरु करते है |
सबसे पहले हम शुरुआत करते ह pick टूल से , की pick टूल क्या ह और इसका क्या use है |
Pick tool जैसे की नाम से ही पता चलता ह pick मलतब उठाना | pick टूल कोरेल में किसी ऑब्जेक्ट को उठाने या सलेक्ट करने के काम आता है | pick टूल के 2 और सुब टूल है
- पहला है freehand टूल और
- दूसरा है free transform टूल
तो किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट या मूव करने के
लिए pick टूल use करते है
यहा
हमने एक rectangle लिया है
rectangle को यदि हम ctrl के साथ ड्रा करते है तो ये perfectly same proportion में छोटा या बड़ा होगा और
यदि ctrl + Shift के साथ करते है तो
center पॉइंट से स्केल होगा |
pick टूल से हम किसी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट कर के
मूव कर सकते है और ऑब्जेक्ट को स्केल कर सकते है
इस तरह से
pick टूल से आप किसी भी ऑब्जेक्ट को click कर के
सेलेक्ट कर सकते है या फिर कही और click कर के इस तरह से सिलेक्शन बना के drag
करते है तो ऑब्जेक्ट सेलेक्ट हो जाता है,
ओबेज्क्ट को सेलेक्ट करने के बाद जो ये स्माल
बॉक्स कार्नर पर देख सकते है इनको nodes या फिर bounding बॉक्स कहते है , यदि इन
बॉक्स पर आप कर्सर को ले के जायेंगे तो कर्सर change हो जायेगा और एरो के रूप में
दिखाई देगा जिससे आप ऑब्जेक्ट की साइज़ को change कर सकते है ,यदि ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने के बाद एक बार
और क्लिक करेंगे तो आपको rotetion आप्शन मिल जाते है जिससे आप ऑब्जेक्ट को रोटेट
कर सकते सकते है , यदि आपको ऑब्जेक्ट का रोटेशन एंगल देखना हो तो प्रॉपर्टी बार में आप यह से देख सकते है ,
ऑब्जेक्ट के सेंटर पॉइंट को मूव करना हो तो pick टूल की हेल्प से कर सकते है अप्प
center पॉइंट को कही भी रख सकते है जहा भी आप center पॉइंट रखते ह तो रोटेशन भी
उसी पॉइंट से होता है इस तरह से |
next है freehand टूल
यह अभी हमारे पास एक ऑब्जेक्ट है हम कुछ
ऑब्जेक्ट और क्रिएट कर लेते है कोरेल में copy peste करने कुछ आसन से shortcut है
जैसे
पहला तरीका है
आप ctrl+c ctrl+v से कर सकते है
दूसरा तरीका है किसी ऑब्जेक्ट को pick टूल से
सेल्क्ट करेंगे और माउस के लेफ्ट click से drag करंगे और right click करेंगे लकिन
हमे लेफ्ट बटन नही छोड़ना है लेफ्ट बटन दबा के रखना ह और तरह हम डुप्लीकेट copy बना
सकते है
तीसरा तरीका है ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट कीजिये और
ctrl के साथ + press कीजिये और ऑब्जेक्ट को मूव कीजिये
So इन तरीको से आप copy बना सकते है
हम कुछ ऑब्जेक्ट बना लेते है जैसे अब हमे ये दो बॉक्स सेलेक्ट करने है तो
freehand टूल की हेल्प से हम इस तरह से
सिलेक्शन बनाएंगे और सेलेक्ट करेंगे वेसे तो ये हम pick टूल से भी क्र सकते है
लकिन कुछ क्रिटिकल डिजाईन में ये टूल बहुत काम में आता है इसलिए ये सारे टूल important है
नेक्स्ट टूल है free transform टूल
free transform टूल की हेल्प से हम ऑब्जेक्ट को
स्केल क्र सकते है जैसे ऑब्जेक्ट पर clickक्र के drag करते है तो आप देख सकते है
की ऑब्जेक्ट स्केल हो रहा है ऊपर करेंगे तो hight बड़ी हो रही है इससे ऑब्जेक्ट को
रिफ्लेक्ट भी कर सकते.. इस तरह से
तो ये था pick टूल freehand टूल और free
transform टूल के बारे में यदि आपको कोई डाउट हो तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है |
नेक्स्ट class में हम जानेंगे shape टूल के बारे में
उम्मीद करता हु ये विडियो आपको पसंद आई होगी
अगर
विडियो पसंद आई तो please विडियो को Like करे और चैनल को सब्सक्राइब करे


Comments
Post a Comment